आगंतुक गणना

4519259

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-23.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के आरबी रोड परिसर में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत दिनांक 23.12.2018 को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन को मनाया गया और कृषक समुदाय के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर चार गांवों के किसानों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस राजन ने टीएसपी कार्यक्रम के तहत संथाल जनजातियों (मालदा) द्वारा शुरू किए गए सफल स्वच्छता कार्यक्रम का उदाहरण देकर आमंत्रित किसानो को स्वयं सहायता समूह बनाने एवं ऐसे मॉडल का अनुकरण करने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा उन्होने सरकारी वित्त पोषित स्वच्छता सुविधाओं (जैसे शौचालय) का लाभ लेने वाले मोहम्मद नगर तालुकेदार के ग्रामीण समुदाय के खुले में शौच के लिए जाने के प्रति होने वाले व्यवहार के बदलाव के बारे में बताया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वीके सिंह और डॉ. एस के शुक्ला ने न्यूट्री-गार्डन के महत्व, ग्रामीण स्तर पर जैविक खाद बनाने और आय सृजन के लिए वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर के लिए किसानों को जागरूक किया। आमंत्रित किसानों को खेती में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्रा ने उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन किया।